Search

मुंबई के एक स्टूडियो में 15 -20 बच्चे बंधक बनाये गये, पुलिस की गोली से अपहर्ता की मौत, बच्चे सुरक्षित

Mumbai : मुंबई में आज गुरुवार को दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाये जाने की खबर सामने आयी है. पवई स्थित आरए स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाया गया था.  सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.  बच्चों को छुड़ाने के क्रम में  पुलिस की गोली से अपहरणकर्ता घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अपहर्ता  रोहित आर्या को मृत घोषित कर दिया.  

 

 

 Maharashtra | "A man, identified as Rohit Arya, has held a few children hostage in Powai area of Mumbai. He has released a video purportedly saying that he wants to speak with a few people and if he is not allowed to do it, he will set eveything on fire and harm himself and the…

 

खबरों के अनुसार पहली मंजिल पर स्थित स्टूडियो में एक्टिंग क्लासेस चलाई जाती हैं. आज सवेरे लगभग 100 बच्चे स्टूडियो में ऑडिशन देने आये थे. इसी दौरान स्टूडियो में काम करने वाले और यूट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित नाम के शख्स ने 15 -20 बच्चों को कमरे में जबरन  बंद कर लिया. 

 

बताया गया है कि रोहित चार-पांच दिनों से स्टूडियो में ऑडिशन करा रहा था. आज उसने 80 बच्चों को जाने दिया और 15 -20 बच्चों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया. बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते नजर आये, तो बाहर मौजूद लोगों को मामला संदिग्ध लगा. उन्होंने  पुलिस को सूचना दी.  

 

सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्टूडियो को घेर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपहर्ता  को  सरेंडर करने को कहा,  लेकिन उसने पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गया. पुलिस ने वहां से बच्चों  को सुरक्षित  बाहर निकाला.  

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp