Patna : एक हिंदुस्तान अडानी-अंबानी और नरेंद्र मोदी का है. दूसरा हिंदुस्तान आपका (गरीब, किसान, मजदूर) और हमारा है. देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को बिहार के नालंदा में आयोजित रैली में यह कहते हुए पीएम मोदी पर हमला किया.
दो हिंदुस्तान बन रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) October 30, 2025
एक हिंदुस्तान: अडानी-अंबानी और नरेंद्र मोदी का है
दूसरा हिंदुस्तान: आपका (गरीब, किसान, मजदूर) और हमारा है
आज हालत ऐसी है कि लोगों को मेहनत करने के बाद भी रोजगार नसीब नहीं है।
क्योंकि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि अडानी-अंबानी चीन का माल उठाकर यहां बेचें… pic.twitter.com/Evrj2DDTmT
अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार नरेंद्र मोदी का अपमान किया है।
— Congress (@INCIndia) October 30, 2025
ट्रंप ने कहा- मैंने मोदी को फोन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद करने के लिए कहा। नरेंद्र मोदी ने दो दिनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर दिया।
लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है कि वे बोल दें- अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल… pic.twitter.com/cGcye110VF
उन्होंने कहा कि आज हालत ऐसी हो गयी है कि लोगों को मेहनत करने के बाद भी रोजगार नसीब नहीं है. क्योंकि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि अडानी-अंबानी चीन का माल उठाकर यहां बेचें और आप लोग खरीदते रहें.
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 50 बार नरेंद्र मोदी का अपमान किया है. ट्रंप ने कहा, मैंने मोदी को फोन पर ऑपरेशन सिंदूर बंद करने के लिए कहा. नरेंद्र मोदी ने दो दिनों में ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया.
मोदी में इतना दम नहीं है कि वे बोल दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है. राहुल गांधी ने तंज कसा कि नरेंद्र मोदी को ट्रंप से मिलना था, लेकिन वो डर के मारे ट्रंप से मिलने नहीं जा रहे हैं, छिपे बैठे हैं. नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा, इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द (नरेंद्र मोदी) से ज्यादा दम उनमें था. नरेंद्र मोदी डरपोक हैं. 1971 में इंदिरा गांधी अमेरिका से नहीं डरीं, उनके आगे नहीं झुकीं. नरेंद्र मोदी में दम है तो कह दें कि ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रुकवाया.
राहुल गांधी ने अमित शाह पर भी हमला बोला. अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योगों के लिए जमीन नहीं है. लेकिन जब अडानी चाहता है तो किसानों से जमीनें छीनकर, सिर्फ 1 रुपए में उसे दे दी जाती हैं.
छठ पर्व का जिक्र करते हुए कहा, एक तरफ मां यमुना बह रही हैं, जिनका पानी गंदा, प्रदूषित है. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के लिए तालाब में साफ पानी भरा गया. यानी दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक ओर अडानी-अंबानी, नरेंद्र मोदी के लिए साफ पानी है, दूसरी ओर गरीबों के लिए गंदा पानी है.
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा, वे कहते हैं कि उन्होंने बिहार को बदल दिया है. लेकिन सच्चाई है कि बिहार में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. दिल्ली के AIIMS में बिहार के लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, जो यहां के अलग-अलग जिलों से वहां इलाज करवाने जाते हैं.
जब मैं उन लोगों से मिला तो उन्होंने बताया, अगर कोई बिहार के अस्पताल में इलाज करवाने जाता है, तो वो वापस नहीं आता है. राहुल ने कहा, नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है. नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं. असलियत में सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं.
राहुल ने कहा कि मैं जिस प्रदेश में भी जाता हूं, मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं. बिहार के लोगों ने दुबई, बेंगलुरु, मुंबई जैसे कई शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर को अपने खून-पसीने से बनाया है. आखिर बिहार में क्या कमी है कि बिहार के लोगों की यही ऊर्जा और क्षमता बिहार को बनाने में नहीं लग पा रही है?
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने युवाओं से कहते हैं कि भाजपा ने इंटरनेट का डेटा इतना कम कर दिया है कि युवा रील बना सकते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि आपकी रील का पैसा अंबानी की जेब में जाता है. आज देश में सड़क, सीमेंट, विंड पावर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन. सारे के सारे काम अडानी-अंबानी के हवाले कर दिये गये हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा, संविधान हिंदुस्तान की आवाज है, लेकिन BJP-RSS के लोग इसे खत्म करना चाहते हैं. आपको जो भी मिला है, वो इस संविधान की देन है. इसलिए बिहार की जनता को साफ कह देना चाहिए कि संविधान को कोई नहीं खत्म कर सकता.
राहुल ने कहा कि आप लोगों ने जो फोन पकड़ रखे हैं. इसके पीछे आपको Made in China लिखा नजर आयेगा, लेकिन हम चाहते हैं कि फोन पर Made in China नहीं, Made in Bihar लिखा हो और यहां के युवाओं को रोजगार मिले. हम चाहते हैं कि चीन का युवा Made in Bihar वाला फोन, कैमरा चलाये. मगर ये काम नरेंद्र मोदी नहीं कर सकते, क्योंकि उनमें दम नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment