Search

सात देशों के 16 प्रतिनिधि बिहार चुनाव का अवलोकन करने पटना पहुंचे, बूथों का जायजा लिया

New Delhi  :  ECI के इंटरनेशनल इलेक्टर्स विजिटर प्रोग्राम(ईईवीपी) के तहत  सात देशों के 16 प्रतिनिधि ECI द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को देखने बिहार के पटना पहुंचे हैं. खबर है कि इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि बिहार आये हैं. वे मतदान केंद्रों का दौरा कर जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में वोटिंग किस तरह से की जाती है. 

 

 Uploaded Image
इससे पहले ईईवीपी 2025 का उद्घाटन सत्र मंगलवार को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट(आईआईआईडीईएम) में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सात देशों के 16 प्रतिनिधि शामिल हुए. इन प्रतिनिधियों से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने बातचीत की.  


 प्रतिनिधियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का प्रदर्शन दिखाया गया. चुनाव आयोग अधिकारियों ने सभी को मतदाता सूची तैयार करने सहित स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के बारे में जानकारी दी. जान लें कि साल 2014 से आईईवीपी भारत की चुनाव प्रणाली की खूबियों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रदर्शित करता रहा है.   


 एक और खबर आयी है कि दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष मोसोथो मोएप्या ने भारत के  मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार फोन किया है. उन्होंने बिहार चुनाव के सुचारू संचालन के लिए ज्ञानेश कुमार को बधाई दी है.  बिहार में  7.5 करोड़ मतदाता शामिल हैं. मोएप्या ने कहा कि  दक्षिण अफ्रीका के  सांसद दुनिया की सबसे पारदर्शी और कुशल चुनाव प्रणालियों में से एक भारतीय चुनाव आयोग का अध्ययन करने के लिए जल्द ही भारत आने की योजना बना रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp