Search

मोदी ने बिहार के अररिया में कहा, आज मैं प्रधानमंत्री बनकर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं...

Patna :  बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान जारी है.चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक लगभग 27.65% मतदान दर्ज किया गया.  दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार के अररिया स्थित  फारबिसगंज पहुंचे और एक एक जनसभा को संबोधित किया.

 

 

उन्होंने जनता से कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री बनकर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं.  कहा कि मेरी प्रतिज्ञा है कि आपके सपने पूरे करूं.  पीएम मोदी ने कहा कि राजग सरकार ने बिहार के विकास और सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व कार्य किये है. राजग सरकार ने राज्य में  शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाये हैं. 

 

पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल के जंगलराज काल में राजद ने शून्य विकास किया. निल बटे सन्नाटा.  कहा कि चाहे कांग्रेस हो या राजद, उन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है. इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं.

 

राहुल पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मैया की पूजा को नाटक बताते हैं.  यह छठी मैया का, हमारी आस्था का अपमान है.  हमारी मां-बहनें छठी मैया की पूजा के दौरान पानी तक नहीं पीती हैं और वे इसे तमाशा कहते हैं.  

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में नीतीश जी ने बिहार को जंगल राज से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास किया है. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास को नय़ी गति मिली है. पटना में आईआईटी खुल गया है, 

 

बोधगया में आईआईएम खुल गया है, पटना में एम्स खुल गया है, दरभंगा एम्स पर काम तेजी से चल रहा है, अब बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है. भागलपुर में आईआईआईटी भी है और बिहार में 4 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित हो चुके हैं.

 

पीएम ने घुसपैठियों को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा, एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने में लगी हुई है. लेकिन ये राजद और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. इन घुसपैठियों को बचाने के लिए ये हर तरह का झूठ फैलाते हैं, लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं. 

 

 पीएम मोदी ने  कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया है. एनडीए  सरकार के कार्यकाल में गंगा नदी पर चार नये पुलों का निर्माण किया गया है. इस कारण उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम हुआ है. बताया कि कोसी नदी पर तीन नये पुल बनकर तैयार हैं,  तीन अन्य नये पुल बन रहे हैं. यह मिथिलांचल की भाग्य रेखा को बदल देंगे.पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में सात एक्सप्रेसवे बना रही है. एक का काम पूरा हो गया है. 

 

इस क्रम में   भागलपुर  रैली में पीएम मोदी ने राजद पर हल्ला बोला. पीएम ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने मां-बहनों के खातों में रोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिये. कहा कि जो लोग अभी जमानत पर हैं,  अगर वे लोग सत्ता में होते तो बहनों के खातों में सारा पैसा राजद व कांग्रेस के तिजोरी में पहुंच जाता.

 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस-राजद व उनके सहयोगी दल एक दूसरे को नीचा दिखाने पर लगे हुए है. कहा कि कांग्रेस वाले तो राजद का नाम तक नहीं लेते. ऐसी छुआ-छूत है. पीएम ने कहा कि  इस चुनाव में राजद ने कांग्रेस के अहंकार को चुनौती दी है. कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर अपनी सीएम पद की उम्मीदवारी ले ली 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp