Ranchi : मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी और अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी.
भक्तों के बीच बांटे गए खीर-चूरमा का प्रसाद
सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद अर्पित किया गया. इसके बाद भव्य भंडारा प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर आलू-लौकी-चना की सब्जी, नमक-अजवाइन पुड़ी, पुलाव, भुजिया, केसर भोग समेत खीर-चूरमा का प्रसाद वितरण किया गया.
परंपरा अनुसार मंदिर के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा व सहयोगियों ने रांची गौशाला में जाकर गौमाता को भोजन कराया. लगभग 2700 से अधिक भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया.
भंडारे में मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवा दी. पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, राजीव मित्तल, रमेश गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.
परिवर्तनी एकादशी पर विशेष दर्शन
मंडल ने जानकारी दी कि 3 सितंबर को परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मंदिर के पट सुबह 5 बजे से रात्रि तक खुले रहेंगे. सुबह मंगला आरती, श्रृंगार आरती के बाद संपूर्ण दिवस भक्तों को दर्शन का लाभ मिलेगा. रात 9:30 बजे से अखंड ज्योति प्रज्वलित होगी. भजन संध्या के साथ देर रात आरती संपन्न होगी.
खीर-चूरमा का लगेगा भोग
4 सितंबर को सुबह 7:30 बजे अखंड ज्योति प्रज्वलित कर विशेष भोग अर्पित किया जाएगा. मंडल अध्यक्ष ने सभी श्याम भक्तों से आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया.
Leave a Comment