Search

पलामूः जेल IG ने केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर जताया संतोष

 Medininagar: जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शनिवार को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया और इस पर संतोष जताया. जेल अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय कारा में कई कुख्यात अपराधी व नक्सली बंद हैं. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें. उन्होंने कारा की साफ-सफाई और विधि व्यवस्था को बेहतर बताया. कहा कि सेंट्रल जेल मॉडल के अनुसार 50 एकड़ जमीन चाहिए, जो वर्तमान में मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में उपलब्ध नहीं है. ऊंटारी रोड में बन रहे कारा के इसी वर्ष शुरू होने की संभावना है.


दरअसल, जेल आईजी भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के दिवंगत पिता सह आरएसएस के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने मेदिनीनगर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि झारखंड में एकमात्र पलामू जिले में ही बॉस्टल स्कूल संचालित है, जहां पढ़ाई के के व्यवस्थित साधन हैं और यह बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है. ज्ञात हो कि मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में कुख्यात डब्ल्यू सिंह, मोस्ट वांटेड डॉन सुजीत सिन्हा व पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत अन्य कई बड़े अपराधी बंद हैं. इसे देखते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp