Ranchi : रांची नगर निगम की 17 बसें रजिस्ट्रेशन फेल होने के कारण बीते 27 जुलाई से खड़ी है, जिसका असर बस स्टाफ पर पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज 17 बसों के चालक व अन्य कर्मचारी सड़क पर उतरे और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं.
दूसरे बसों में एडजस्ट करने व रोजगार देने की मांग
धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने साल 2010 से 2025 तक लगातार नगर निगम की बसें चलाईं. लेकिन अचानक उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. उनकी मांग है कि या तो उन्हें बाकी चल रही बसों में एडजस्ट किया जाए या फिर किसी अन्य विकल्प से रोजगार दिया जाए.
निगम का कहना,नेजार अंसारी देते हैं कर्मियों को सैलरी
वहीं नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बस संचालन का ठेका नेजार अंसारी नामक व्यक्ति को दिया गया था. उसके पास कुल 41 बसों के संचालन का अधिकार था, जिसमें से 17 बसों का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है.
ऐसे में इन बसों को चलाना खतरनाक और नियमों के खिलाफ है. निगम का कहना है कि इन बसों के कर्मचारी नेजार अंसारी की कंपनी से जुड़े थे और उनकी सैलरी भी वहीं से मिलती थी. नगर निगम से उनका सीधा संबंध नहीं है.
निगम के मुताबिक, 17 बसें बंद होने से निगम को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment