Deoghar : साइबर अपराध के खिलाफ देवघर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच मधुपुर थाना के प्रभारी राकेश कुमार रवि को साइबर अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
जांच में आरोप पाए गए सत्य
जानकारी के अनुसार, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग लगातार अपने पुलिस अधिकारियों और जवानों को साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दे रहे हैं. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मधुपुर थाना के प्रभारी राकेश कुमार रवि की गतिविधियां संदिग्ध हैं और वे कुछ साइबर अपराधियों से मिले हुए हैं.
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इसकी जांच सौंपी. जांच में यह सामने आया कि थानेदार राकेश कुमार रवि ने तीन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के साथ डाक बंगला मैदान में पैसों को लेकर गुप्त रूप से डील की थी.
जांच रिपोर्ट में आरोपी सत्य पाये जाने के बाद एसपी ने राकेश कुमार रवि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment