Search

छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने सरेंडर किया, शाह ने कहा, अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर नक्सली आतंक से मुक्त

Raipur :  गृहमंत्री अमित शाह का नक्सलमुक्त भारत वाला सपना तय समय पर पूरा होने वाला है. लगातार नक्सलियों द्वारा सरेंडर किये जाने की खबरें आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

 

 

 

इस सरेंडर के साथ ही कहा जा रहा है कि अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर अब नक्सलमुक्त हो गये हैं.  बता दें कि कल बुधवार को महाराष्ट्र में 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. छत्तीसगढ़ में भी 27 ने सरेंडर किया था.

 

गृहमंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक ऐतिहासिक दिन. आज छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कल राज्य में 27 ने हथियार डाले  थे.  गृहमंत्री शाह ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए लिखा,  कल महाराष्ट्र  में भी 61 नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो गये. 

 

अमित शाह ने लिखा, पिछले दो दिनों में  258 युद्ध-प्रशिक्षित वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़ दिया है.  गृहमंत्री ने भारत के संविधान में विश्वास रखते हुए हिंसा का त्याग करने के उनके निर्णय की सराहना की.  उन्होंने लिखा कि यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री न मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अथक प्रयासों के कारण नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है.

 

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर आज नक्सली आतंक से मुक्त घोषित कर दिये गए हैं. कहा कि जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद  2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं 477 मारे गये हैं.  31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद जड़ से समाप्त हो जायेगा. 

 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp