New Delhi : यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की मुसीबत बढ़ गयी है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों को दोषी करार देते हुए गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.
मामला सांपों के जहर के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव, गायक फाजिलपुरिया सहित दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है इन पर सांपों और छिपकलियों से जुड़े एक कथित वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कोर्ट जल्द ही एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को तलब करेगा
जानकारी के अनुसार ईडी की जांच में सामने आया है कि सिंगर फाजिलपुरिया के गाने 32 बोर में सांपों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय ने गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की थी. दोनों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
फाजिलपुरिया को गाने 32 बोर से 52 लाख रुपये की आमदनी हुई थी. इस राशि से फाजिलपुरिया ने बिजनौर में 50 लाख में 3 एकड़ जमीन खरीदी थी. बता दें कि जमीन जब्त कर ली गयी है.
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बैंक अकाउंट में पड़े 3 लाख रुपये और स्काई डिजिटल कंपनी के खाते में पड़े 2 लाख रुपये भी जब्त किये जाने की सूचना है. दोनों ने गाने की शूटिंग सांपों के साथ की थी.
एक बात और किएल्विश यादव कोबरा कांड का भी आरोपी है. पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल ने दो नवंबर 2023 को एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नोएडा में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
एल्विश पर गिरोह बनाकर सांप का जहर के अलावा जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के फॉर्म हाउस, बड़े होटलों, क्लब की पार्टियों में उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया था
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment