Search

सीबीआई का सम्मेलन, अमित शाह ने कहा, भारत से फरार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जायेगा, Ruthless Approach  अपनायेंगे

New Delhi :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त भारत सुरक्षित सीमाओं के साथ-साथ कानून का शासन सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. श्री शाह दिल्ली में सीबीआई द्वारा आयोजित भगोड़ों का प्रत्यर्पण: चुनौतियां और रणनीतियां विषयक सम्मेलन में बोल रहे थे.

 

 

 

उन्होंने कहा, हम वैश्विक संचालन, मजबूत समन्वय और स्मार्ट कूटनीति को एक साथ लाना सुनिश्चित कर रहे हैं.  अमित शाह ने सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की ज़रूरत पर बल दिया, जिससे भारत से  फरार हो गये अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके. 

 


अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधी की चाल चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो, न्याय की पहुंच उससे भी अधिक तेज होनी चाहिए भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में सीमाओं की सुरक्षा के साथ रूल ऑफ लॉ की मजबूती सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ चुका है.

 

श्री शाह ने कहा, अब समय आ गया है कि विदेश भाग गये आर्थिक अपराधी, साइबर अपराधी, आतंकवादी, संगठित अपराध नेटवर्क में शामिल सभी के साथ Ruthless Approach  अपनाया जाये. सम्मेलन में सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने जानकारी दी कि 2025 तक 35 भगोड़े भारत वापस लाये जा चुके हैं


 
गृह मंत्री ने भारतपोल और तीन नये कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, इसमें ट्रायल इन एब्सेंशिया का प्रावधान रखा गया है. इसके माध्यम से हम किसी भी भगोड़े को चाहे वह कहीं भी(किसी भी देश) हो, उसे अदालत के सामने उपस्थित कराने में सक्षम होंगे. 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भारत में भ्रष्टाचार, अपराध और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात की. साक ही कहा कि  भारत की सरहदों के बाहर बैठे हुए जो अपराधी हैं, उनके लिए भी जीरो टॉलरेंस रखना, कानून के दायरे में लाने का प्रयास और इस संदर्भ में सुनिश्चित तंत्र का निर्माण करने की  ज़िम्मेदारी भी हमारी है. 

 
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp