Search

देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित, रांची में कुल 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

Ranchi : देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार द्वारा 17वां रोजगार मेला आयोजित किया गया. यह आयोजन देश के 40 विभिन्न स्थानों पर एक साथ किया गया जिसमें कुल 51,000 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

Uploaded Image

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार दिवाली सभी के लिए नई रोशनी लेकर आया है.

 

उत्सव के बीच नियुक्ति पत्र मिलना उत्सव का उल्लास और सफलता की डबल खुशी है. सभी 51,000 अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई. यह सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है. आप जैसे युवा ही भविष्य के भारत की नींव मजबूत करेंगे.

 

रांची में हुआ स्थानीय कार्यक्रम

रांची में रोजगार मेले का आयोजन डोरंडा स्थित जैप-1 शौर्य सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा सदस्य सीपी सिंह उपस्थित थे.

 

साथ ही कार्यक्रम में झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चन्द्र राय, आरवी चौधरी (निदेशक डाक सेवाएं) तथा अखौरी विश्वप्रिया (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) भी मौजूद रहे. स्वागत भाषण झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चन्द्र राय ने दिया.

 

संजय सेठ ने मंच पर 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए. रांची में कुल 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले जिनमें झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल थे.


संजय सेठ ने कहा कि 2022 में रोजगार मेला की शुरुआत के बाद अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा जहां भी रहें, जिस स्तर पर भी कार्य करें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें. ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया में भारत की शक्ति का एहसास कराया है.

 

सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और यह रोजगार मेला उसी दिशा में एक ठोस कदम है. उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं बल्कि स्वरोजगार भी है. प्रधानमंत्री दोनों ही क्षेत्रों में युवाओं को अवसर प्रदान कर रहे हैं. नौकरी पाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए. हमारे दिलों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना भी होनी चाहिए.

 

नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था. अभ्यर्थियों की नियुक्ति डाक विभाग, रेलवे, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा, वित्तीय सेवाएं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे पावरग्रिड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोल इंडिया, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ओएनजीसी आदि संस्थानों में हुई है.

 

ऑनलाइन प्रशिक्षण का अवसर

नवनियुक्त अभ्यर्थियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ नामक ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर 3600 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जिससे अभ्यर्थियों को कहीं भी, किसी भी डिवाइस पर सीखने की सुविधा मिलेगी और वे अपने करियर की मजबूत शुरुआत कर सकेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp