Palamu : छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन और उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान अधिकारियों कोयल नदी के मरीन ड्राइव, पम्पू कल और अमानत छठ घाटों में की गई तैयारियों का जायजा लिया. वहीं मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि छठ व्रतियों को सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मार्गों की मरम्मत का कार्य समय पर पूरा किया जाए. साथ ही घाटों के आसपास पेयजल और चिकित्सा सुविधा की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, महिला सुरक्षा और नदी किनारे पेट्रोलिंग की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की योजना भी तैयार की जा रही है.
डीडीसी सह नगर निगम आयुक्त जावेद हुसैन ने भी निगम और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घाटों की सुंदरता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में आस्था का पर्व मना सकें.
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्थानीय पदाधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और छठ पर्व से पहले सभी तैयारी पूरी कर लें. जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि छठ पर्व के दौरान स्वच्छता बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment