Ranchi: वन विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में 87 किलोमीटर नदी तटों पर पौधारोपण करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2031-32 के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वित की जाने वाली "नदी तट वृक्षारोपण" योजना के तहत नदी तट पर वृक्षारोपण का अग्रिम कार्य के लिए कुल 10 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.
नदी तटों पर फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे
इस योजना के तहत नदी तट पर मुख्यतः अर्जुन, सेमल, कदम, करंज, शीशम, जामुन, आम, बेल, बेर, इमली, पीपल, बरगद, नीम, सिरिस, जंगली जिलेबी गम्हार आदि के प्राकृतिक प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि नदी तट पर 100 प्रतिशत वनभूमि या गैर-मजरुआ भूमि उपलब्ध नहीं है, तो रैयती भूमि का हिस्सा (100 मीटर लंबाई की इकाई में) यदि अधिकतम 30 प्रतिशत हो तो इस प्रकार के स्थल को वृक्षारोपण के लिए चयनित किया जा सकता है.
किस वन प्रमंडल में किस नदी तटों पर कितने किलोमीटर होगा पौधारोपण
• साहेबगंज वन प्रमंडलः गंगा नदीः 10 किलोमीटर
• गुमला वन प्रमंडलः शंख नदीः 3 किलोमीटर, केउद नदीः दो किलोमीटर, बंकी नदीः दो किलोमीटरः कुल सात किलोमीटर
• लोहरदगा वन प्रमंडलः कोयल नदीः सात किलोमीटर
• मेदिनीनगर वन प्रमंडलः सीता चुआः दो किलोमीटर, सुखरो नदीः तीन किलोमीटर, अमानत नदीः दो किलोमीटर, जिंजोई नदीः दो किलोमीटर, कुल नौ किलोमीटर
• पाकुड़ वन प्रमंडलः तोड़ाई नदीः सात किलोमीटर, ब्राह्मणी नदीः तीन किलोमीटर, कुल 10 किलोमीटर
• जामताड़ा वन प्रमंडलः अजय नदीः पांच किलोमीटर
• सामाजिक वानिकी प्रमंडल सिमडेगाः देव नदीः पांच किलोमीटर
• सामाजिक वानिकी प्रमंडल दुमकाः मयूराक्षी नदीः आठ किलोमीटर
• सामाजिक वानिकी प्रमंडल देवघरः जयंती नदीः आठ किलोमीटर
• सामाजिक वानिकी प्रमंडल कोडरमाः छोटकरी नदीः तीन किलोमीटर, सकरी नदीः तीन किलोमीटर, हरहरू नदीः दो किलोमीटर, कुल आठ किलोमीटर
• सामाजिक वानिकी प्रमंडल गढ़वाः यूरिया नदीः पांच किलोमीटर, सदाबह नदीः पांच किलोमीटर, कुल 10 किलोमीटर
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment