Latehar : महानगरों की तरह अब लातेहार में भी ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. शुक्रवार से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का सीसीटीवी की मदद से ऑनलाइन चालान काटा जाने लगा है.
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर यह नियम लागू किया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और इससे होने वाली जानमाल की क्षति को कम किया जा सके जिला मुख्यालय के तकरीबन हर चौक और चौराहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं.
जिला कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और यहीं से बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. वहीं बहुत जल्द सड़क पर ओवर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों का भी ऑनलाइन चालान काटा जाएगा.
जिला परिहवन पदाधिकारी उमेश मंडल व सड़क सुरक्षा प्रबधंक मो. तनवीर ने बताया कि ओवर स्पीड वाहन चालकों की पहचान के लिए परिवहन विभाग, लातेहार ने स्पीड गन का ऑर्डर दिया है. स्पीड गन उपलब्ध होते ही ओवर स्पीड वाहन चालकों की पहचान कर ऑनलाइन चालान काटा जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment