इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद">https://lagatar.in/aurangabad-farmers-upset-due-to-lack-of-rain-got-frog-and-frog-married-coincidence-rain-after-marriage/">औरंगाबाद#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/Z3sFocyDFH">pic.twitter.com/Z3sFocyDFH
उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा नदी में तेज बहाव के चलते 7 कावड़िए बह गए जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया। pic.twitter.com/Z3sFocyDFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July">https://twitter.com/AHindinews/status/1550268082245234689?ref_src=twsrc%5Etfw">July
21, 2022
: वर्षा नहीं होने से परेशान किसानों ने मेंढक और मेंढ़की की करायी शादी, संयोग, शादी के बाद हुई झमाझम बारिश
प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है
प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. सावन मास में हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए हर रोज भक्तों का तांता लगा रहता है. उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि गंगा नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया है. अधिकारियों के अनुसार गंगा नदी में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से बहाव काफी तेज हो गया है. इस कारण आज शुक्रवार की सुबह 7 कावड़िए बह गये, जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार आर्मी के तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है. अधिकारियों ने लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-congress-president-thakor-said-minorities-have-the-first-right-on-the-countrys-property-bajrang_dal-have-written-haj-house-on-congress-office/">गुजरातकांग्रेस अध्यक्ष ठाकोर ने कहा, देश की संपत्ति पर अल्पसंख्यकों का पहला हक, बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय पर लिख दिया हज हाउस

Leave a Comment