Ranchi : जेएलकेएम (JLKM) नेता देवेंद्रनाथ महतो ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर से झारखंड के छात्रों के अधिकारों और मांगों को लेकर एक महाआंदोलन की शुरुआत की जाएगी. इस पदयात्रा को जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह पदयात्रा गिरिडीह के डुमरी से शुरू होकर हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची विधानसभा तक पहुंचेगी. कुल 180 किलोमीटर की इस यात्रा को 5 दिनों में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद छठे दिन विधानसभा परिसर के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा.
महतो के अनुसार, 24 जिलों से लोग इस पदयात्रा में शामिल होने आ रहे हैं, और इसमें लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है. पदयात्रा डुमरी में सुबह 10 बजे शुरू होगी. इस महाआंदोलन का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार से छात्रों से जुड़ी लंबित मांगों को पूरा करवाना है.
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—
* नियोजन नीति को लागू किया जाए
* छात्रवृत्ति (Scholarship) का तुरंत भुगतान किया जाए
* सभी लंबित सरकारी परीक्षाओं को पूरा किया जाए
* JPSC और JSSC में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाए
* गैर-सरकारी संस्थानों में छात्रों के लिए 75% आरक्षण लागू किया जाए
देवेंद्रनाथ महतो ने संघर्ष कर रहे सभी छात्रों एवं अभिभावक से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन छात्रों के भविष्य और अधिकारों की लड़ाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment