Giridih : गिरिडीह पुलिस ने डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इस कार्रवाई में करीब 28,50,000 रुपये की 380 पेटी शराब जब्त की गई है. इसमें 999 Gold Premium Whisky की 4560 बोतलें हैं. यह जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब से लदा ट्रक बिहार की ओर जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान लाल रंग की XUV पुलिस को चकमा देकर भागने लगी, जबकि ट्रक (DL-1LAN-6737) को मौके पर रोक लिया गया. पुलिस ने पीछा कर XUV को भी पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी में पानी की पेटियों के पीछे छिपाकर रखी गईं शराब की पेटियां बरामद की गईं. साथ ही 32 पेटी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की भी बरामदगी हुई.
एसपी ने बताया कि ट्रक चालक मुबारिक, XUV चालक रोहित गोप व तस्करी का मुख्य सरगना राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद निराला उर्फ महादेव गणेश को गिरफ्तार किया गया है. राहुल शर्मा के पास से 30 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए. उसके खिलाफ पिठौरिया, औरंगाबाद, अनगढ़ा, रामगढ़ और चौपारण थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, जितेंद्र सिंह विष्ट व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment