Ranchi : रांची के बरियातू स्थित गेमर्स गैराज क्लब में आयोजित पांच दिवसीय 18वीं जेड स्नूकर एवं पूल चैंपियनशिप का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हर वर्ष डॉ. मोहम्मद जाकिर के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्य के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.
मास्टर स्नूकर में मेजर विशाल कुमार और मिनी स्नूकर में संतोष घोष शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता. मास्टर स्नूकर (15 रेड्स) फाइनल में विशाल कुमार ने यश दास को पराजित किया, वहीं मास्टर स्नूकर (6 रेड्स) के फाइनल मुकाबले में उन्होंने रोहित चौधरी को शिकस्त दी.
वहीं संतोष घोष ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मिनी स्नूकर (6 रेड्स) में हर्ष को हराया, जबकि मिनी स्नूकर (15 रेड्स) में उन्होंने सुजल साहू को मात दी. बिलियर्ड्स प्रतियोगिता में इंदौर ने यश को हराकर खिताब अपने नाम किया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्नूकर और पूल एकाग्रता, अनुशासन और कौशल का खेल है और खिलाड़ियों को इन्हीं गुणों को अपने जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी अपनाना चाहिए.

क्लब की ओर से सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेंबरशिप भी प्रदान की गई. समारोह में डॉ. मोहम्मद जाकिर, विनोद उपाध्याय, यश किंगर, नीतेश शर्मा, नील, सिद्धार्थ गौतम, यश दास, अंकित, तनवीर, प्रकाश, अनुराग सहित सभी खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

Leave a Comment