Search

रांची: जज कॉलोनी के पास बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला

Ranchi: रांची में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा. कांके रोड स्थित जज कॉलोनी पास एक अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई. यह घटना राजभवन के पीछे वाले गेट के पास, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कार्यालय से ठीक पहले घटी.  
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार संभवतः तेज रफ्तार में थी और चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, इस वजह से तेज रफ्तार में आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मुख्य सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई. 

Uploaded Image

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर फंस गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई पैदल यात्री या अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया. फिलहाल  घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp