Khunti : जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुयु गांव में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है. मृतक युवक की पहचान रोहित तिग्गा (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहित तिग्गा अपने घर पर थे. इसी दौरान उसके दो दोस्त उसे घर से बुलाकर बाहर ले गए. इसके बाद रोहित गांव में अपने दोस्तों के साथ अलाव ताप रहा था. इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात अपराधी ने पीछे से रोहित पर गोली चला दी.
गोली सीधे रोहित को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. परिजन आनन-फानन में रोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment