Search

18वीं स्नूकर और पुल चैंपियनशिप 17 से 21 दिसंबर तक

Ranchi: बरियातू स्थित गेमर्स गेराज क्लब में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 18वीं स्नूकर एवं पुल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. यह प्रतियोगिता डॉक्टर मोहम्मद जाकिर के जन्मदिन पर पिछले 18 सालों से लगातार कराई जा रही है.

 

इस टूर्नामेंट में कई इवेंट होंगे 

 

बिलियर्ड्स

मास्टर स्नूकर (15 रेड्स)

मास्टर स्नूकर (6 रेड्स)

मिनी स्नूकर (15 रेड्स)

मिनी स्नूकर (6 रेड्स)

9 बॉल्स


इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ बिहार और उड़ीसा के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और क्लब की मेंबरशिप दी जाएगी.

जो खिलाड़ी भाग लेना चाहते हैं, वे क्लब में आकर या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं -

अनुराग: 9142309684

यश किंगर: 9155088000

इंद्रजीत: 9341316833

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp