Search

अनुपूरक बजट बहस के बाद विधि व्यवस्था सहित कई विषयों पर होगी विशेष चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति में हुआ फैसला

Ranchi: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. आठ दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसपर बहस के बाद अतिरिक्त समय में कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त समय में विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसे लेकर शुक्रवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.

 

प्रवासी मजदूरों की मौत: जयराम महतो ने सरकार से की मदद की अपील


विधायक जयराम महतो ने शोक प्रस्ताव के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले को सदन में रखा. उन्होंने 16 प्रवासी मजदूरों की मौत का जिक्र किया, जिनमें से एक विजय कुमार महतो हैं. जयराम महतो ने सरकार से मदद की अपील करते हुए कहा कि अभी तक विजय कुमार महतो का पार्थिव शरीर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए कदम उठाने चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp