Search

अबुआ बजट एप सहित 19 पोर्टल व एप चार दिन नहीं करेगा काम

Ranchi:  झारखंड सरकार का 19 पोर्टल सहित एप चार दिन तक काम नहीं करेगा. इस बाबत वित्त विभाग के विशेष सचिव संदीप सिंह ने इसकी सूचना जारी कर दी है. यह सूचना सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव सहित सभी विभागों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को दे दी गई है.

 

जारी सूचना में कहा गया है कि आईएफएमएस के मौजूदा डाटा को नये एक्सडाटा सिस्टम में M में माइग्रेट करने के कारण और आलोक में आईएफएमएस के विभिन्न मॉड्यूल में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए 15 से 18 अगस्त  तक सर्वर व एप्लिकेशन का डाउनटाइम निर्धारित किया गया है.

 

 

 

 

ई-चलान और रशीद भुगतान की सुविधा भी रहेगी बाधित


वित्त विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि डाउनटाइम अवधि के दौरान जेइ-ग्रास के माध्यम से ई-चालान व रसीद भुगतान की सुविधा भी बाधित रहेगी.

 

 ये पोर्टल और एप नहीं करेंगे काम 


•    ऑनलाइन बजट(ई-बजट)
•    इंटीग्रेटेड फंड मैनेजमेंट सिस्टमश(ई-एलोटमेंट)
•    डीडीए लेवल बिल इंट्री सिस्टम(ई-बिल)
•    ट्रेजरी एप्लीकेशन(ई-ट्रेजरी) 
•    झारखंड ई-ग्रास(जेइ-ग्रास)
•    कुबेर ट्रेजरी एमआइएस
•    कुबेर पे स्लिप
•    कुबेर इंप्लोई पोर्टल
•    जीपीएफ एकाउंटिग सिस्टम
•    फाइनांस पोर्टल
•    ई-पेंशन पोर्टल
•    एसएनए स्पर्श(जेआइटी) सीएसएस पोर्टल
•    पीएफएमएस ट्रेजरी इंटरफेस पोर्टल
•    डेब्ट मैनेजमेंट
•    कुबेर ई-पेमेंट (ट्रेजरी डेस्कटॉप एप्लीकेशन)
•    बजट इ-बुक (एंडरॉयड मोबाइल एप)
•    कर्मचारी सेवा प्लस (एंडरॉयड मोबाइल एप)
•    जे कुबेर टीओटीपी (एंडरॉयड मोबाइल एप)
•    अबुआ बजट एप (एंडरॉयड मोबाइल एप)

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp