Ranchi: भारतीय वन सेवा के 1992 बैच के अफसर संजीव कुमार को राज्य सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक(पीसीसीएफ हॉफ) की जिम्मेवारी सौंपी है. संजीव कुमार फिलहाल पीसीसीएफ बंजर भूमि विकास प्राधिकार हैं. इससे पहले वे वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पश्चिम चंपारण से शुरू की थी.
बता दें कि 30 नवंबर को अशोक कुमार पीसीसीएफ हॉफ के पद से रिटायर हो गए थे. इसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था. पीसीसीएफ की दौड़ में तीन अफसर संजीव कुमार, परितोष उपाध्याय और विश्वनाथ शाह थे. परितोष उपाध्याय फिलहाल पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ है, वे जनवरी 2026 में रिटायर होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment