Ranchi: झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलेगी. इसके लिए यूपीएससी को सूची भेज दी गई है. 19 रिक्तियों के खिलाफ 57 अफसरों के नामों की सूची यूपीएससी को भेजी गई है. नियमतः एक पद के विरूद्ध तीन नाम भेजने का प्रावधान है.
इन अफसरों को 2024 के रिक्तियों के विरूद्ध आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जानी है. जिन अफसरों की सूची भेजी गई है, वे झारखंड के 39 और 40वीं बीपीएससी बैच के अफसर हैं. इसमें 39 बैच के आठ अफसर भी शामिल हैं.
इससे पहले 38वीं बीपीएससी बैच के पांच अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिल चुकी है. यूपीएससी द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय अफसरों को आईएएस में प्रोन्नत करने की अधिसूचना जारी करेगा.
बताते चलें कि झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने में दूसरे राज्यों से पीछे रह गए हैं. गुजरात, केरल, पश्चिमबंगाल, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के अफसरों को इस साल फरवरी से मई के बीच में ही प्रोन्नति मिल गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment