Search

भाजपा महारैली में बोकारो से शामिल होंगे 2 हजार आदिवासी लोग

Bokaro : 5 जून को भाजपा महारैली का आयोजन करेंगी . जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इस महारैली में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. जिसको लेकर आज यानी सोमवार को भाजपा बोकारो जिला पदाधिकारियों ने बैठक की है. यह बैठक जिला कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भरत यादव ने किया. (">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">(

बोकारो की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) 
इसे भी पढ़ें - UPSC">https://lagatar.in/upsc-final-result-out-shruti-sharma-topper-girls-dominate-top-4/">UPSC

फाइनल का रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा

विभिन्न पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया

जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि विगत झारखंड भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जो हजारीबाग में सम्पन्न हुई. जिसमें संगठन के कार्यो पर चर्चा हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी और कार्यक्रम को सफलता बनाने का मार्गदर्शन दिया गया. पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के लिए विभिन्न पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mahua-maji-will-be-jmms-rajya-sabha-candidate-cm-hemant-soren-announced/">BREAKING

: महुआ माजी होंगी JMM की राज्यसभा प्रत्याशी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

इस महारैली में 1 लाख आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे

बता दें की आगामी 5 जून को रांची में भगवान बिरसा आदिवासी महारैली का आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसमें प्रदेश भर से 1 लाख आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बोकारो जिला से करीब 2 हजार आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. इसके तैयारी के लिए जिला अध्यक्ष भरत यादव ने मंडल स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति की गई. एसटी मोर्चा को विशेष रूप से इस कार्यक्रम की सफलता के लिये दायित्व सौंपा गया है इस बैठक में कमलेश राय, संजय त्यागी, सुभाष चंद महतो,दशरथ महतो, इंद्र कुमार झा, माथुर मंडल, विश्वनाथ दत्ता, महेंद्र राय, भैरव महतो, राकेश कुमार मधु आदि लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - 31">https://lagatar.in/no-purchase-day-of-petroleum-dealers-on-may-31-there-may-be-shortage-of-petrol-and-diesel-in-many-cities/">31

मई को पेट्रोलियम डीलर्स का नो परचेज डे, कई शहरों में हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp