Search

चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार की बर्तन व ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में दो दिन पहले बर्तन व ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी गए चांदी के जेवर व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों महिला चोरों से पूछताछ कर रही है. चोरी के मामलों में उनकी संलिप्तता का भी पता कर रही है. बरामद जेवरों का मिलान किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

ज्ञात हो कि 5 जुलाई शनिवार की देर रात महिला चोरों ने गुदड़ी बाजार स्थित नरेश प्रसाद की बर्तन व ज्वेलर्स दुकान की एसबेस्टस शीट तोड़कर चांदी के गहने व अन्य सामान की चोरी कर ली थी. दुकानदार को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जब वह दुकान खोलने पहुंचा था. इसके बाद से पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. बताया जाता है कि पकड़ी गईं दोनों महिला चोर शहर से बाहर की हैं. वे चक्रधरपुर में भाड़े के मकान में रहकर अन्य सहयोगियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं.

Follow us on WhatsApp