Search

श्री पब्लिकेशन के 20 कर्मी कोरोना संक्रमित, RMC में होल्डिंग टैक्स जमा करने की ऑफलाइन प्रक्रिया बंद

  • लोगों पर टैक्स का भार ज्यादा नहीं हो, इसलिए ऑनलाइन प्रक्रिया रहेगी जारी

Ranchi : रांची नगर निगम में कोरोना संक्रमण का असर दूसरी लहर में काफी ज्यादा हुआ है. बीते दिनों नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उपनगर नगर आयुक्त और एक सिटी मैनेजर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब निगम में होल्डिंग टैक्स जमा करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन के 20 कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में निगम में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए होल्डिंग टैक्स जमा करने की आफलाइन प्रक्रिया बंद कर दी गई है. हालांकि लोगों पर टैक्स के भार ज्यादा नहीं पड़े, इसके लिए लोग RMC की वेबसाइट पर जाकर होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया यथावत रखी गई हैं.

ऑफलाइन व्यवस्था होने से टैक्स जमा करने के लिए लगती थी लंबी कतार

निगम के एक कर्मी ने बताया कि निगम में होल्डिंग टैक्स जमा करने की ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन व्यवस्था होने से कार्यालय में लोग होल्डिंग टैक्स जमा करते थे.इससे यहां लंबी कतार लगती थी. भीड़ के चलते लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर पाते थे. इसका असर यह हुआ है कि टैक्स जमा करने वाली एजेंसी के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है. सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रख दिया गया है.

हालात सुधरने के बाद ही होगी ऑफलाइन वसूली शुरू

टैक्स वसूलने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशंस का कहना है कि अब हालात सुधरने के बाद ही होल्डिंग टैक्स की ऑफलाइन वसूली शुरू होगी.
संक्रमितों के परिजन से 50,000 रुपये मांगने के आरोप के जांच का जिम्मा स्वास्थ्य पदाधिकारी को नामकुम के घाघरा में कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार के लिए परिजन से 50,000 रुपये मांगने के आरोप पर मेयर ने सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मेयर ने कहा है, कि रांची नगर निगम व जिला प्रशासन के नेतृत्व में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. रांची नगर निगम ओर से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. ऐसे में किसी अन्य के माध्यम से कोरोना से मृत व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए 50 हज़ार रुपये की मांग करना अशोभनीय है. आपदा की इस स्थिति में लोगों को सामाजिक सरोकार के तहत मानवता का धर्म निभाना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp