Ranchi : दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम ने शहरभर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. इस अभियान में नगर निगम के कुल 209 सफाई मित्र लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य है कि पूजा पंडालों और उनके आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ और साफ-सुथरा बना रहे, ताकि श्रद्धालू बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें.
नगर निगम की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से सफाई की जा रही है. खासकर पूजा पंडालों के आसपास झाड़ू लगाना, कचरा उठाना और गंदगी का निस्तारण करना प्राथमिकता में रखा गया है. इसके साथ ही निगम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि रात के समय भी सफाई कार्य जारी रहे, ताकि अगले दिन श्रद्धालुओं को साफ वातावरण मिले.
नगर निगम प्रशासन ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष निगरानी टीम भी तैनात की गई है. यह टीमें अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सफाई की स्थिति पर नजर रख रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment