Search

अमेरिका में कुदरत का कहर, शीतकालीन तूफान विंटर स्टॉर्म फर्न के कारण 23 करोड़ लोगों पर खतरा

Washington : अमेरिका में कुदरत कहर बरपाने जा रही है. 25-26 जनवरी को अमेरिका में ऐतिहासिक शीतकालीन तूफान अपने चरम पर होगा.  शुक्रवार से ही अमेरिका में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, बर्फबारी हो रही है.


मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि बर्फीला तूफान जल्द ही पूरे अमेरिका को अपनी चपेट में ले लेगा. अमेरिका के कई राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार बर्फीला तूफान सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही नहीं,  जमीनी इलाकों में भी बड़ा असर डालेगा.


शीतकालीन तूफान के कारण 23 करोड़ अमेरिकियों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर कहा है कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.  FEMA को   अलर्ट पर रखा गया है. संघीय और स्थानीय एजेंसियों को आपात स्थिति से निपटने के आदेश दिये गये हैं. 


तूफान के कारण टेक्सास के दक्षिण-पश्चिमी इलाके सहित पूर्वोत्तर मेन और कनाडा तक के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और जमा देने वाली बारिश होने की आशंका जताई गयी है. कहा गया है कि तूफान के कारण ओक्लाहोमा, अर्कांसस, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क के कुछ क्षेत्रों में 25 इंच या उससे अधिक बर्फबारी हो सकती है. द वेदर चैनल ने इस तूफान को विंटर स्टॉर्म फर्न नाम दिया है. 


नेशनल वेदर सर्विस(NWS) ने कहा है कि बर्फीले तूफान क कारण भयानक बर्फ जम सकती है लंबे समय के लिए बिजली गुल हो सकती है. पेड़ों के गिरने की आशंका बलवती है. जिससे यात्रा करना खतरनाक हो सकता है.


नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकता है. भारी बर्फ, बर्फीली बारिश और खतरनाक ठंड के कारण सड़कें बंद होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और यात्रा पूरी तरह ठप होने की आशंका है.

 

एयर इंडिया  ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली  उड़ानें रद्द की

 
 अमेरिका में आने वाले तूफान को देखते हुए एयर इंडिया  ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी के लिए कैंसल कर दी हैं. एयरलाइन का फैसला यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर है.


यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयर इंडिया  की आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सपोर्ट से संपर्क में रहें.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp