New Delhi : दिल्ली सहित 45 शहरों में आज शनिवार को 18वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा चयनित 61 हजार से अधिक युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे.
खबरों के अनुसार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं.
पिछला रोजगार मेला 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था. 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू हुआ था. जानकारी के अनुसार अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.
पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, आप अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. आज आपको जो सरकारी नियुक्ति पत्र मिले हैं, वह राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने का निमंत्रण है. यह एक विकसित और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में एक कमिटमेंट हैं. पीएम ने कहा कि भारत में दुनिया के सर्वाधिक युवा रहते है.
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार युवाओं के लिए नये अवसर तलाशने की कोशिश कर रही है. वर्तमान मे भारत सरकार द्वारा कई ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट किये जा रहे हैं. पीएम ने उम्मीद जताई कि इससे देश भर के युवाओं को बहुत सारे नये अवसर मिलेंगे.
पीएम मोदी रोजगार मेले को ऐसी संस्था बताया, जिसके माध्यम से लाखों युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी मिली है. डिजिटल मीडिय जैसे अनेक क्षेत्रों में भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है. कहा कि भारत की क्रिएटर इकोनॉमी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की एकमात्र ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसने एक दशक में अपनी जीडीपी दोगुनी की है. बताया कि आज 100 से ज्यादा देश फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के जरिए भारत में निवेश कर रहे हैं.
2014 से पहले के दशक की तुलना में एफडीआई का फ्लो 2.5 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए युवाओं के लिए रोजगार के नये नये मौके बन रहे हैं. आज देश रिफॉर्म एक्सप्रेस की दिशा में चल पड़ा है.
पीएम ने कहा कि आज के रोजगार मेले में 8 हजार से ज्यादा बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले हैं. 11 वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज देश के वर्कफोर्स में वीमेन पार्टिसिपेशन में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है.
भारत मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस के रूप में उभर रहा है. विभिन्न सेक्टरों में उत्पादन और एक्सपोर्ट दोनों में अभूतपूर्व ग्रोथ देखने को मिली रहे हैं. 11 सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में छह गुना वृद्धि हुई है. आज यह 11 लाख करोड़ से ज्यादा का सेक्टर बन गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment