- 228 ग्राम सोना व दो स्कॉर्पियो बरामद
Dhanbad : ओडिशा के क्योंझर जिले (बड़बिल) स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई करोड़ों की डकैती का पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में खुलासा कर दिया है. झारखंड और ओडिशा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.
ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से लूटे गये सोने में से 288 ग्राम सोना, घटना में प्रयुक्त 2 स्कॉर्पियो और 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निरसा (धनबाद) निवासी कुणाल राज वर्मा और चासनाला (धनबाद) निवासी राजा कुमार सिंह के रूप में हुई है. राजा मूल रूप से जमुई (बिहार) का रहने वाला है.

गौरतलब है कि बीते 19 जनवरी को हथियारबंद अपराधियों ने बड़बिल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लगभग 5 से 6 किलोग्राम सोना लूट लिया था, जिसकी बाजार कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.
घटना के बाद ओडिशा के अपर पुलिस अधीक्षक (क्योंझर) प्रत्युष मोहपात्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम धनबाद पहुंची. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धनबाद पुलिस के साथ मिलकर निरसा और सिंदरी क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली.
सिटी एसपी ने यह भी बताया कि यह डकैती एक सुनियोजित साजिश थी. फिलहाल सिर्फ दो मुख्य आरोपी पकड़े गए हैं. हालांकि गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और शेष सोने के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर जल्द इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment