Ranchi : झारखंड में शहरी स्थानीय निकायों में चुनाव की घोषणा जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. राज्य निवार्चन आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी कर गजट प्रकाशित कर चुका है. साथ ही चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
चुनाव की तिथियों से संबंधित प्रस्ताव पर राज्यपाल की सहमति भी मिल चुकी है. सिर्फ चुनाव की तिथियों की घोषणा बाकी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जायेगी. बताते चले कि राज्य के कुल 48 शहरी निकायों में चुनाव होना है. इसमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण की सुविधा देने के लिए ट्रिपल टेस्ट की बाध्यता तय की गयी थी. न्यायालय ने ओबीसी को आरक्षण की सुविधा दिये बिना राज्यों को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने की छूट दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment