Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में आज एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 23 प्राध्यापकों को प्रोन्नति और 65 प्राध्यापकों व शिक्षेत्तर कर्मचारियों को सेवा सम्पुष्टि पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास व कुलसचिव के. कोसला राव ने सभी लाभार्थियों को पत्र सौंपे.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने वर्ष 2025 के समापन और नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी को प्रोन्नति और सेवा सम्पुष्टि मिलने पर बधाई दी. उन्होंने विश्वविद्यालय और राज्य के शैक्षणिक विकास में सभी के सक्रिय योगदान का आह्वान किया. वहीं कुलसचिव के. कोसला राव ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया.
प्राध्यापकों को तीन अलग-अलग स्तरों पर प्रोन्नति प्रदान की गई. इनमें दो प्राध्यापकों को सहायक प्राध्यापक (लेवल-10 से लेवल-11), 20 प्राध्यापकों को सहायक प्राध्यापक से सह-प्राध्यापक (लेवल-12 से 13A) और एक प्राध्यापक को सह-प्राध्यापक से प्रोफेसर (लेवल-13A से लेवल-14) के पद पर प्रोन्नत किया गया.
इसके अतिरिक्त सेवा सम्पुष्टि पत्र 5 प्रोफेसरों, 7 एसोसिएट प्रोफेसरों और 24 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदान किए गए. साथ ही 29 शिक्षेत्तर कर्मचारियों को भी उनकी सेवा सम्पुष्टि पत्र दिए गए.
कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापकों और शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीगण, वित्त अधिकारी पीके पंडा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीबी मिश्रा सहित प्रोन्नत और सेवा पुष्ट प्राध्यापक और शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment