Lagatar Desk : अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को दूसरा करोड़पति मिल गया है. रांची के बिप्लब बिस्वास ने 10 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक कार भी अपने नाम की है .
फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से शुरू हुई रोमांचक जर्नी
बीते एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से की. पहले ही राउंड में बिप्लब बिस्वास ने सही जवाब देकर हॉटसीट पर जगह बना ली.
बिप्लब की जीत की कहानी
हॉटसीट पर आने के बाद बिप्लब ने बिना किसी लाइफलाइन का उपयोग किए सही जवाब देकर 50 हजार रुपये जीत लिए. इसके बाद उन्होंने सुपर संदूक खेला और 10 सवालों का जवाब सही देकर 1 लाख रुपये जीते. अमिताभ ने उन्हें और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाने का आमंत्रण भी दिया.
बिप्लब ने ऑडियंस पोल की मदद से 12,50,000, फिर 50 लाख रूपये के सवाल का सही जवाब दिया. इसके बाद 1 करोड़ रुपये का सवाल आया. उनसे पूछा गया कि उस जहाज का नाम क्या था, जिसने स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था. बिप्लब ने इस सवाल का जवाब चुटकियों में देकर 1 करोड़ रुपये और एक कार जीत लिए.अब बिप्लब के सामने 7 करोड़ का सवाल जो की अगले एपिसोड में बिप्लब 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment