Ranchi : रांची समाहरणालय में आज एक विशेष नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चौकीदार पद पर चयनित 251 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इन चयनित अभ्यर्थियों में 168 पुरुष और 83 महिलाएं शामिल हैं.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अगुआई में सम्पन्न हुआ.
समारोह के अवसर पर रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.सिटी एसपी अजीत कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चौकीदार पद पर तैनात कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन और ईमानदारी बनाए रखना है.
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी आगामी ट्रेनिंग और पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि चौकीदारों को समाज में नशा और ड्रग्स जैसी बुराइयों से दूर रहना होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को समझाया कि नशे का सेवन न केवल स्वास्थ्य बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है.
उपायुक्त ने यह भी अपील की कि यदि कहीं नशे या ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईमानदारी से काम करने और समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा दी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment