Lagatar desk : एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया है. मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
इस घटना के कुछ दिन बाद, दिशा पाटनी की बहन और पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर खुशबू पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने घर पर रहते हुए आत्मरक्षा के कुछ उपाय बताए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
खुशबू पाटनी ने बताया- कैसे करें खुद का बचाव
मेजर खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं.पहले वीडियो में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाए रखने के सुझाव दिए.दूसरे वीडियो में उन्होंने सेल्फ डिफेंस के लिए घरेलू उपाय बताए, जिसमें डाटा केबल और लोहे के बोल्ट की मदद से एक प्रभावी आत्मरक्षा उपकरण कैसे बनाया जा सकता है, यह दिखाया गया.
कलयुग में कुछ भी संभव है -खुशबू पाटनी
वीडियो में खुशबू कहती हैं,मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं ताकि आपको बता सकूं कि घर पर भी आप अपना बचाव करने के लिए कुछ चीजें तैयार कर सकते हैं. आप सोच सकते हैं कि इसकी जरूरत क्यों है, तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि आज के इस कलयुगी दौर में कुछ भी कभी भी हो सकता है.
जरूरी नहीं कि आप कोई पब्लिक फिगर हों. इसलिए, अपने पास कुछ न कुछ आत्मरक्षा के लिए जरूर रखें.उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी के पास हथियार का लाइसेंस है, तो वह अच्छी बात है, लेकिन जिनके पास नहीं है, वे आसान घरेलू उपाय अपनाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
पेपर स्प्रे रखने की सलाह
खुशबू पाटनी ने पेपर स्प्रे को आत्मरक्षा का सबसे कारगर और कानूनी उपाय बताया.मेरे जितने भी भाई-बहन हैं, वे पेपर स्प्रे जरूर रखें. यह भारत में लीगल है और काफी असरदार भी. अगर किसी को इसे खरीदने में परेशानी हो रही हो, तो मुझसे ईमेल के जरिए संपर्क करें, मैं इसे उपलब्ध कराने में मदद करूंगी.
लोगों का मिल रहा समर्थन
खुशबू पाटनी की यह पहल सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रही है. यूजर्स उनकी हिम्मत और जागरूकता फैलाने के प्रयास की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि वे इस मुश्किल समय में पाटनी परिवार के साथ हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment