Search

पहले दिन शराब की 263 दुकानें बिवरेजेज कॉरपोरेशन को हस्तांतरित

Ranchi :  एक जुलाई को राज्य की 1453 में से 263 शराब दुकानें झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन के हस्तांतरित करने का काम पूरा हो गया. सबसे ज्यादा दुकानों के  हस्तांतरण का काम राजधानी रांची में पूरा हुआ. रांची में शराब की  30 के हस्तांतरण का काम शुरू किया गया था. इसमें से 22 का काम पूरा हो सका. हलांकि पूर्वी सिंहभूम में एक भी दुकान के हस्तांतरण का काम पूरा नहीं किया जा सका. इस जिले मे शराब की 20 दुकानों के हस्तांतरण का काम शुरू किया गया था.

 

उत्पाद विभाग ने एक जुलाई से राज्य की 1453 शराब दुकानों को कॉरपोरेशन के हस्तांतरित करने के प्रक्रिया शुरू की. विभाग ने पहले दिन 1453 में से 328 दुकानों के हस्तांतरण का काम शुरू किया. इसमें से 263 दुकानों के हस्तांतरण का काम पूरा किया गया. राज्य  में शुरू हुए शराब दुकानों के हस्तांतरण के पहले दिन लक्ष्य के मुकाबले आठ जिलों में  हस्तांतरण का काम पूरा किया गया. इन  जिलों में गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, लोहरदगा, पलामू सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम का नाम शामिल है. जिन दुकानों में हस्तांतरण का काम पूरा हो गया है उन दुकानों से शराब की बिक्री शुरू करने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा नये सिरे से दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. जिन दुकानों में हस्तांतरण का काम शुरू नहीं हुआ हो उन दुकानों से पहले की तरह शराब की बिक्री जारी रहेगी.

शराब दुकानों का  हस्तांतरण 

जिला   लक्ष्य पूर्ण
बोकारो 20 18
चतरा 13 11
देवघर  27   25
धनबाद  21  17 
दुमका 19    17 
पू.सिंहभूम 20 00
गोड्डा 11   11 
गुमला 07 07 
गढ़वा   11 08
गिरीडीह 20 19 
हजारीबाग 15 07
जामताड़ा 06   06 
कोडरमा 07 07
खूंटी 05 05 
लातेहार   06      04
लोहरदगा   07    07 
पाकुड़   16    09
पलामू 22 22
रांची 30    28
रामगढ़ 09    08 
सरायकेला 11  06
सिमडेगा 03 03 
साहिबगंज   12 08
प.सिंहभूम   10 10

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp