Search

रांची नगर निगम में अगस्त में 2952 शिकायतें दर्ज, 1946 निपटीं, 1006 अब भी लंबित

Ranchi : रांची नगर निगम का अगस्त 2025 में शिकायतों का ब्योरा देखें तो इस दौरान कुल 2952 शिकायतें दर्ज हुईं. जिनमें से 1946 का निपटारा हो चुका है, जबकि 1006 शिकायतें अब भी लंबित हैं.

 

विभागवार स्थिति

लाइट विभाग – 1630 शिकायतें, 1272 निपटीं, 358 लंबित

स्वच्छता विभाग – 665 शिकायतें, 450 निपटीं, 215 लंबित

स्वास्थ्य एवं SBM – 288 शिकायतें, 77 निपटीं, 211 लंबित

इंजीनियरिंग – 157 शिकायतें, 48 निपटीं, 109 लंबित

एनफोर्समेंट – 106 शिकायतें, 43 निपटीं, 63 लंबित

उद्यान विभाग – 25 शिकायतें, 18 निपटीं, 7 लंबित

राजस्व विभाग – 21 शिकायतें, कोई निपटी नहीं

टाउन प्लानिंग – 9 शिकायतें, कोई निपटी नहीं

जन्म-मृत्यु पंजीकरण – 8 शिकायतें, 2 निपटीं, 6 लंबित

पीएम आवास योजना – 1 शिकायत, पूरी निपटी


मुख्य बातें 

सबसे ज्यादा शिकायतें लाइट और स्वच्छता विभाग में दर्ज हुईं

राजस्व और टाउन प्लानिंग विभाग में शिकायतें कम आईं, लेकिन निष्पादन की रफ्तार बेहद धीमी रही

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp