Dhanbad : झरिया में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की 3 बाइक बरामद की गई हैं. यह जानकारी सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को झरिया थाना में प्रेसवार्ता में मे दी.
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को झरिया के मातृ सदन अस्पताल के पास से एक ग्लैमर बाइक (संख्या JH10 AW-2032) चोरी हो गई थी. पीड़ित समीर अहमद की लिखित शिकायत के बाद थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी गई ग्लैमर व अन्य दो चोरी की बाइक जब्त की गईं.
पकड़े गए आरोपियों में याकिब खान, सद्दाम हुसैन व मोहम्मद जाबिर शामिल हैं. तीनों बलियापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोर गिरोह में खौफ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment