Ramgarh: वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. शासन-प्रशासन के साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में छावनी परिषद एवं जिला प्रशासन रामगढ़ ने बहुत ही कम समय में 30 ऑक्सीजनयुक्त बेड वाला कोविड अस्पताल शुरू किया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन रामगढ़ द्वारा मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तीव्र गति से काम किया जा रहा है.
बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन एवं छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा ऑक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल की शुरुआत की गई है. वैसे कोरोना मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है वे अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उपायुक्त ने छावनी परिषद रामगढ़ एवं जिला प्रशासन रामगढ़ की टीम को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है.