Search

छापेमारी में 300 पेटी विदेशी शराब जब्त, अर्धनिर्मित मकान में रखी गई थी बड़ी खेप

Hazaribagh: जिले के बरही प्रखंड में एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नकली देशी एवं विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. मंगलवार देररात एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि गौरियाकर्मा पंचायत के निचितपुर के एक अर्धनिर्मित मकान में बड़ी मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया है. एसडीपीओ ने बरही, चौपारण एवं पदमा पुलिस के साथ खुद निचितपुर गांव पहुंचे. जहां निचितपुर निवासी चंदन सिंह पिता सीताराम सिंह के अर्धनिर्मित मकान की तलाशी ली गई. जिसमें मकान से 300 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया. जब्त की गई शराब विदेशी ब्रांड की है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-14.05.48-1.jpg"

alt="" class="wp-image-66571" width="1016" height="677"/>
कार्रवाई की जानकारी देते एसडीपीओ नाजीर अख्तर

केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि निचितपुर चतरा सीमा पर स्थित है. इस कारण शराब तस्कर चतरा से शराब की तस्करी कर हज़ारीबाग़ के क्षेत्र में लाते हैं. फिर यहां से अन्य स्थानों पर सप्लाई करते हैं. चंदन सिंह के अर्धनिर्मित घर से शराब बरामद की गई है. इस कारण उसकी संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख की बताई जा रही है. इस मामले में बरही थाना में कांड संख्या 177/21 धारा 272, 273, 290, 34 भादवि, 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ नाजीर अख्तर के साथ बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी,  चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पदमा ओपी प्रभारी अजित कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

Follow us on WhatsApp