Search

हादसे को न्‍योता दे रहा शहर के बीच से गुजरा 33 हजार वोल्‍ट का वर्षों पुराना तार

Sunil Kumar  Latehar : शहर के बीचों-बीच से 33 हजार वोल्‍ट का तार गुजरा है. इस हाईटेंशन तार की वजह से हर साल हादसा होता है, फिर भी इसे हटाने या दूसरी जगह श‍िफ्ट करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. पिछले साल चंदनडीह विद्यालय में हाईटेंशन तार ग‍िर गया था. गनीमत रही क‍ि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांक‍ि पास के एक घर में आग लग गयी थी. इसी तरह यह तार साप्ताहिक हाट व अग्निशमन कार्यालय के बीच से गुजरा है. मंगलवार को हजारों की संख्या में यहां दुकानदार और खरीदार जमा होते हैं. ग्रामीण दशकों से इस तार के नीचे गार्ड लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन न तो बिजली विभाग इस दिशा में कोई कदम उठा रही है, न ही जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई पहल कर रहे हैं. हाईटेंशन तार की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. हाईटेंशन तार के नीचे शहर के राजकीय मध्य विद्यालय करकट, राजकीय मध्य विद्यालय बानपुर एवं राजकीय मध्य विद्यालय चंदनडीह अवस्थित है. साथ ही यह तार शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम मोहल्ला करकट, शिवपुरी, जुबली रोड,अमवाटीकर एवं चंदनडीह होकर फीडर तक पहुंचता है. सबसे बड़ी बात है क‍ि 80 के दशक में लगे तारों को आज तक बदला नहीं गया है. संबंधित विभाग का कहना है कि तार बदलने के क्रम में ग्रामीणों पुनः तार नहीं लगाने देते हैं, इस वजह से विभाग ना तो तार बदल रहा है और ना खंभा ही लगा रहा है. एक खंभे से दूसरे खंभे की दूरी काफी होने की वजह से खतरा और भी बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-what-kind-of-hospital-is-this-where-there-is-no-arrangement-to-keep-the-dead-body/">चंदवा

: ये कैसा अस्पताल जहां शव रखने का इंतजाम नहीं
क्या कहते हैं अधिकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार का कहना है कि हाईटेंशन तारों को दूसरे जगह पर स्थानांतरित करना सरकार के स्तर का निर्णय है. विभाग इसमें कोई निर्णय नहीं ले सकता है. इस संदर्भ में विभाग के वरीय पदाधिकारी ही बता पाएंगे.
इसे भी पढ़ें : थाईलैंड">https://lagatar.in/murder-in-thailand-34-including-22-children-died-the-accused-committed-su-icide-by-killing-the-wife-and-children/">थाईलैंड

में कत्‍लेआम, 22 बच्‍चों समेत 34 की मौत, बीबी-बच्‍चों को मार आरोपी ने किया सु’साइड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp