Ranchi : 34thराष्ट्रीय खेल घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दुबारा क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है जिसे दुबारा चुनौती भी दी गई है. राष्ट्रीय खेल घोटाला के शिकायतकर्ता पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीबीआई कोर्ट में उपस्थित होकर क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया तथा सीबीआई कोर्ट से इसे स्वीकार ना करने की अपील की.
पंकज यादव ने कहा कि पिछले क्लोजर रिपोर्ट पर स्टे के बाद याचिकाकर्ताओं ने सारे तथ्य सीबीआई को क्यों नहीं उपलब्ध कराये अब दुबारा क्लोजर रिपोर्ट के बाद ही क्यों तथ्य व सबूत उपलब्ध कराने पर जोर है. सीबीआई कोर्ट ने कहा कि किन-किन आरोपियों पर आपराधिक कृत्य सिद्ध हो रहें हैं वो अगले तिथि तक शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को जानकारी उपलब्ध कराएं.
याचिकाकर्ता सूर्य सिंह बेसरा ने भी कोर्ट से क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार ना करने का अनुरोध किया. कोर्ट ने दोनों शिकायतकर्ता को 27 नवंबर तक शपथपत्र के माध्यम से तथ्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल घोटाले से जुड़े अनियमितता मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच कर फरवरी 2024 में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी थी. जिसपर शिकायतकर्ताओं ने प्रोटेस्ट पिटीशन फाइल कर क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार करने की अपील की थी.
कांड संख्या आरसी 1/2022 के इस पिटीशन पर तथ्य व सबूत के आधार पर कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया था तथा 10 दिसंबर 2024 को दुबारा जांच के आदेश दिए थे. जिसपर सीबीआई ने कोर्ट के आदेश पर पुनः जांच कर क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी. इस बार भी याचिकाकर्ता क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment