Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोड़ांग पंचायत में जिला परिषद निधि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवल का निर्माण किया जाएगा. कुलीतोड़ांग पंचायत के धर्मसाई गांव में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महिया करने के लिए प्रयासरत है.
जिला परिषद सदस्य मीना जोंको ने कहा कि पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो चुका था. वहां इलाज के लिए ग्रामीण नहीं पहुंच पा रहे थे. ग्रामीणों के मांग पर ही जिला परिषद फंड से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीण अपनी देखरेख में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण काराएं, ताकि बेहतर स्वास्थ्य केंद्र बन सके. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर मुंडा चामु जामुदा,समाजसेवी संजय जोंको,चंद्रमोहन जामुदा, माधो मुंडा, रवि मुंडा,सुरेश जोंको, ज्ञान जामुदा, चंद्र मोहन जामुदा, सालुका जामुदा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment