Ranchi : राजधानी की सड़कों पर लगे दर्जनों बिजली ट्रांसफॉर्मर लोगों की सुरक्षा से ज्यादा जोखिम का कारण बनते जा रहे हैं. कर्बला रोड, पुरूलिया रोड, रातू रोड, और जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम जैसे व्यस्त इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों के ठीक नीचे खुलेआम चाय, फल, पकोड़ा, ग्रील और पार्किंग जैसी दुकानें चल रही हैं. व्यस्त मार्गों पर विद्युत विभाग और नगर निगम की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करती दिख रही है.

धरातल से 5 से 20 फीट ऊंचाई पर लगे इन ट्रांसफॉर्मरों के नीचे दुकानें सजाकर लोग रोजी-रोटी कमा रहे हैं, लेकिन हर दिन एक बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं. खुले तारों पर कवर लगाए गए है. किसी भी वक्त चिंगारी, शॉर्ट सर्किट या ट्रांसफॉर्मर फटने की स्थिति से गंभीर हादसा हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग की नजर अब तक नहीं पड़ी है.
इन इलाकों में ट्रांसफॉर्मर के नीचे चल रहा अवैध कारोबार
- जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम
- कचहरी रोड स्थित स्टेडियम के सामने दोपहिया वाहनों की नई पार्किंग बनाई गई है, लेकिन इसके ठीक सामने लगे ट्रांसफॉर्मर के नीचे हर दिन सैकड़ों बाइक पार्क हो रही हैं. खतरा रोज बढ़ रहा है.
कर्बला रोड
पुरूलिया रोड से कर्बला चौक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगा है. इसके ठीक बगल में ग्रील की दुकानें संचालित हैं, जिससे बिजली हादसे का खतरा कई गुना बढ़ गया है.
पुरूलिया रोड (ऊर्सुलाइन स्कूल के सामने)
स्कूल-कॉलेज के छात्रों की भीड़ वाले इस स्थान पर ट्रांसफॉर्मर के नीचे वर्षों से चाय और पकोड़े की दुकान चल रही है. छात्र प्रतिदिन यहां जुटते हैं, लेकिन ऊपर सिर पर खतरनाक ट्रांसफॉर्मर लटका है.
रातू रोड
अपर बाजार की ओर जाने वाली इस मुख्य सड़क पर ट्रांसफॉर्मर के नीचे चाय और डोसा की दुकानें वर्षों से चल रही हैं. रोजाना हजारों छात्रों का आवागमन होता है और सैकड़ों ऑटो यहां खड़े रहते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था शून्य है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment