Search

बंगाल की खाड़ी में 3550 KM का NOTAM आज से प्रभावी, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण संभव

New Delhi :  देश की सुरक्षा की तैयारी को लेकर बड़ी खबर आयी है. भारत 15 से 17 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर एक लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने में जुट गया है. खबरों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 3550 KM का NOTAM (Notice to Airmen) घोषित किया गया है.

 

पूरा इलाका नो फ्लाई जोन करार दिया गया है.  इस क्षेत्र से किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट और  शिप (पोत) के जाने को प्रतिबंधित किया गया है.  NOTAM  आज बुधवार, 15 अक्टू्बर से प्रभावी हो गया है. यह 17 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.

 

डिफेंस एक्सपर्ट का कहना है कि यदि नोटाम 3550 किलोमीटर की दूरी का है तो इसका मतलब ICBM (इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) का परीक्षण किया जा सकता है. कुछ जानकार कह रहे हां कि अग्नि-6 का परीक्षण किया जा सकता है.  

 

अग्नि-5 के रेंज की बात करें तो यह 5000 किलोमीटर से ज्यादा है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार यह परीक्षण भारत की लंबी दूरी की मारक क्षमता को प्रदर्शित करने वाला अहम कदम साबित हो सकता है.  


 
हालांकि, सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन-सी मिसाइल का परीक्षण संभावित है,  लेकिन डिफेंस एक्सिपर्ट के अनुसार अग्नि सीरीज की मिसाइल हो सकती है.  याद करें कि भारत ने 25 सितंबर 2025 को अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.  


 
भारत द्वारा मिसाइल का परीक्षण किये जाने की खबरों को लेकर  चीन अलर्ट हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन का ट्रैकिंग पोत युआन वांग-5 (Yuan Wang 5) मलेशिया के पोर्ट क्लांग से रवाना होकर हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा है. कहा गया है कि यह उन्नत रडार और टेलीमेट्री उपकरणों से लैस है.

 

सूत्रों के अनुसार युआन वांग-द्वारा भारतीय मिसाइल परीक्षण की निगरानी की जा सकती है. एक बात और कि अमेरिका का ओशन टाइटन (Ocean Titan) नामक ट्रैकिंग जहाज भी वर्तमान में भारत के पश्चिमी तट के पास ऑपरेट हो रहा है. इसका मतलब  इन देशों द्वारा भारत के सामरिक विकास के संदर्भ में जासूसी की जा रही है.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp