New Delhi : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार E20 पेट्रोल के नाम पर देश को चूना लगा रही है. कहा है कि E20 पेट्रोल के कारण वाहन मालिक बेहद परेशान हैं. गाड़ियों का माइलेज घट गया है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि E20 पेट्रोल के कारण वाहनों के एक्सेलरेटर-कार्बोरेटर सीज हो रहे हैं.
मोदी सरकार E20 पेट्रोल के नाम पर देश को तगड़ा चूना लगा रही है। E20 पेट्रोल के कारण वाहन मालिक बेहद परेशान हैं।
— Congress (@INCIndia) October 15, 2025
आलम ये है कि 👇
• गाड़ियों का माइलेज घट गया
• एक्सेलरेटर-कार्बोरेटर सीज हो रहे
• गाड़ियों के इंजन ख़राब हो रहे
• मेंटनेंस का खर्चा बढ़ रहा
लोग अपनी मेहनत की…
गाड़ियों के इंजन ख़राब हो रहे हैं. गाड़ियों के मेंटनेंस का खर्चा बढ़ रहा है. कांग्रेस ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई से गाड़ी खरीदते हैं. फिर उसके लिए तमाम तरह के टैक्स भरते हैं, लेकिन मोदी सरकार में मिलने वाला एथेनॉल मिक्स पेट्रोल उनकी गाड़ी को कबाड़ बना देता है.
कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने कहा था कि एथेनॉल के चलते तेल सस्ता हो जायेगा. देश के लोगों को फायदा होगा. लेकिन मोदी सरकार की इस घटिया नीति का फायदा सिर्फ नितिन गडकरी के बेटों को मिला है, जिनकी कंपनियां एथेनॉल बनाती हैं.
आज नितिन गडकरी के बेटे हजारों-करोड़ रुपए छाप रहे हैं और गरीब जनता की जेब कट रही है. कांग्रेस ने पूछा कि एथेनॉल से देश को कितना फायदा हुआ? एथेनॉल मिश्रण के बाद भी महंगा पेट्रोल क्यों मिल रहा है?
अगर E20 को बढ़ावा देना पब्लिक पॉलिसी है तो इसका फायदा सिर्फ नितिन गडकरी के बेटों को ही क्यों मिला? कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस' की बात करते हैं, लेकिन क्या वे अपने मंत्री नितिन गडकरी के बेटों पर जांच बैठायेंगे?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment