Ranchi : राज्य सरकार ने रांची के सिल्ली प्रखंड (पताराहाट) में 10 बेड वाले अस्पताल निर्माण के लिए 3 करोड़ 91 लाख 78 हजार रुपये की राशि मंजूर की है. यह पैसा वित्तीय वर्ष 2025-25 के लिए के लिए राज्य योजना के तहत दिया गया है. इसका मकसद ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है.
योजना के अनुसार, अस्पताल भवन का निर्माण झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से होगा. स्वीकृत राशि पूरी तरह से नए आवंटन के रूप में दी गई है और इसका इस्तेमाल जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार अस्पताल निर्माण, जरूरी मशीनों, उपकरण और अन्य स्वास्थ्य संसाधनों में किया जाएगा.
निर्माण का काम निर्धारित बजट के भीतर पूरा किया जाएगा और किसी भी हालत में राशि से अधिक खर्च नहीं किया जाएगा. धनराशि की निकासी और खर्च रांची कोषागार के माध्यम से वित्तीय नियमों के तहत किया जाएगा.
प्रत्येक स्तर पर व्यय का सत्यापन होगा और योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी. कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि हर महीने परियोजना की प्रगति रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराए.
इस अस्पताल के बन जाने से सिल्ली प्रखंड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इससे प्राथमिक और आपातकालीन इलाज की सुविधा बढ़ेगी और लोगों को दूर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment